विजय शंकर
पटना : जदयू के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आम जनों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, समाज कल्याण विभाग के माननीय मंत्री श्री मदन सहनी एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्री शीला मंडल भी शामिल हुईं। इस दौरान राज्य के कोने-कोने से आए आम कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याओं को सुना गया और उसका त्वरित निराकरण भी किया गया।
इस मौके पर परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्री शीला मंडल ने कहा कि लोगों की सुविधाओं हेतु परिवहन सुविधा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके मुताबिक इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के द्वारा 1 दिन में तकरीबन 5 लाख लोग यात्रा कर रहे हैं। जिन रूटों में परिवहन सुविधा नहीं थी उसे चिन्हित कर बसों का परिचालन किया जा रहा है ताकि लोगों को परिवहन सुविधा की कोई परेशानी नहीं हो। जहां से भी सूचना प्राप्त होती है कि अमुक जगह परिवहन सुविधा नहीं है उन रूटों में बसों को चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही कोई शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या हेतु भी परिवहन विभाग चैकस है और इसे भी दुरुस्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी उपस्थित रहें।