बांस घाट स्थित समाधि स्थल को राष्ट्रीय पर्यटक सूची में शामिल करने की मांग
विजय शंकर
पटना । मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय के बिहार यूनिट न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पत्र लिखकर उनसे संसद भवन का नामकरण देश रत्न के नाम पर करने का आग्रह किया है। साथ ही पटना के बांस घाट स्थित उनकी समाधि स्थल को राष्ट्रीय पर्यटक की सूची में शामिल कर विकसित करने का आग्रह किया है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ, सचिव व बिहार अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु, महिला अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव , वंदना दत्ता डॉली, रश्मि सिन्हा, सीमा सिंहा, वंदना सिंहा आदि ने कहा कि देश के एक मात्र राजनेता डा राजेंद्र प्रसाद रहे जिन्हें जाति मे बांधा नहीं जा सकता। आज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद इसलिए उपेक्षित है क्योंकि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति नहीं की और नहीं जाति की ही राजनीति की । अगर उनकी जाति वोट बैंक के रूप में रहता तो आज उनकी भी सबसे बड़ी मूर्ति देश में बन जाती है। आज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को भूलाने में सबसे बड़ा योगदान राजनेताओं का है क्योंकि उनके नाम पर कोई वोट नहीं मिलता है।
मनोज मनु ने कहा कि राजेंद्र बाबू का सादगी आज भी सभी के लिए पूज्यनीय है। उनके जैसा राष्ट्रपति इस राष्ट्र में कोई दूसरा नहीं हो सकता है। इसके बावजूद आज तक उनका समाधि स्थल और उनका पैतृक जन्म स्थली का कोई देखने वाले भी नहीं है। मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय अन्य सभी संगठनों व राजनीतिक दलों से मिलकर राष्ट्रव्यापी अभियान संसद के नए भवन का नामकरण और समाधि स्थल को विकसित करने के लिए चलाएगी।