बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में शामिल होने के लिए आखिरकार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। शनिवार देर रात को ही वह कोलकाता पहुंच गए थे। वह बेलगछिया के आवास पर ठहरे हुए हैं जहां जाकर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब दो से ढाई घंटे तक बातचीत हुई है। सूत्रों ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की है। इस बारे में विजयवर्गीय ने कहा है, “अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के माशूर अभिनेता मिथुन दाँ के साथ लम्बी चर्चा हुई ।
उनकी राष्ट्र भक्ति और ग़रीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गद-गद हो गया।”
प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि पीएम की कोलकाता रैली में वह शामिल होंगे और संबोधन भी कर सकते हैं। इसके अलावा उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *