बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जिलों में पहले ही पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये पहुंच गई थी, लेकिन इस बार भी कोलकाता में भी पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार हो गया है। कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 100 रुपये 23 पैसे हो गई। डीजल की कीमत में भी 23 पैसे की वृद्धि हुई है और अब यह 92 रुपये 50 पैसे हो गई है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में विरोध में टीएमसी के विधायक बेचाराम मन्ना और अन्य विधायक बुधवार को साइकिल से विधानसभा पहुंचे और कीमत में वृद्धि का विरोध किया।
विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित किए गए थे। तब से लेकर अब तक चार मई से पेट्रोल के दाम 36 गुना बढ़ चुके हैं। पेट्रोल की कीमत में 36 गुना की वृद्धि हुई है। बता दें कि आज विधानसभा में ममता बनर्जी की सरकार दोपहर दो बजे से बजट पेश करेगी।