विजय शंकर

पटना 30 दिसंबर : भाकपा – माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ कल 31 दिसंबर को विधायकों का राजभवन मार्च होगा.

उन्होंने कहा कि माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और उपनेता सत्यदेव राम सीपीआई, सीपीएम, कांग्रेस और राजद विधायकों से कल के राजभवन मार्च में शामिल होने की बातचीत कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि महागठबंधन के विधायक संयुक्त रूप से राजभवन मार्च करें ताकि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग सुनने को सरकार को मजबूर किया जा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि राजभवन को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और मामले का तत्काल हल निकालना चाहिए. लाठी – गोली की सरकार बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. कल का राजभवन मार्च सतमूर्ति से 1 बजे निकलेगा.

By admin

One thought on “बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा और आंदोलित छात्रों पर बर्बर पुलिसिया दमन के खिलाफ कल होगा विधायकों का राजभवन मार्च”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *