शिवहर विधानसभा में कर्पूरी चर्चा का हुआ आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलकर समाज के दलितए शोषित एवं वंचित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ेगी जदयू: उमेश सिंह कुशवाहा

कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी देश की आम जनता के लिए नासूर बना

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
शिवहर /पटना। शनिवार को शिवहर जिला के शिवहर विधानसभा में जनता दल (यू0) द्वारा एकदिवसीय कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया गया। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए जो सीधे तौर पर दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों एवं गरीब तबकों के जीवन को प्रभावित करने वाले थे। हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि श्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के कामों को आगे बढ़ाने एवं विस्तारित करने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाए हुए हैं। मुख्यमंत्री जी के सक्षम और कुशल नेतृत्व में बिहार विकास की नई इबारत लिख रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलकर जनता दल (यू0) समाज के शोषित, वंचित एवं दलित वर्गों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा अगर 2024 में पुनः सत्ता में आती है तो अनुसूचित जाति, जनजाति, अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज को मिल रहे आरक्षण को समाप्त कर देगी इसलिए इनलोगों से हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। हाल के दिनों में आपने सुना होगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार विवेक देबोराॅय ने बाबा साहेब के महान संविधान को बदलने की वकालत की। 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान भी आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत ने भी आरक्षण पर समीक्षा करने की बात कही थी। यह दोनों वक्तव्य भारतीय जनता पार्टी के असली मानसिकता को समझने के लिए पर्याप्त है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र पूरे देश के सामने उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पूर्व ही दलितों एवं पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबू जगजीवन राम के नाम पर चलने वाली छात्रावास योजना को मोदी सरकार ने बन्द कर दिया। यह सीधे तौर पर दलित समाज का और पूरे बिहार का अपमान था। श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों की हितैसी है। उसे देश के आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं से कोई वास्ता नहीं। कमड़तोड़ महंगाई और बेरोजगारी देश की जनता के लिए नासूर बन गया है लेकिन भाजपा को सिर्फ अपने सत्ता की चिंता सता रही है।

कार्यक्रम मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री मंगनी लाल मंडल़ राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधानपार्षद श्री विद्यासागर निषादद्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती भारती मेहता, पूर्व विधायक श्री सतीश कुमार, श्री मुर्तजा अली कैसर, पूर्व विधायक श्री सरफुद्दीन साहब, प्रमंडल प्रभारी श्री परमहंस कुमार, श्री कमलेश पांडेय, श्री सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी श्री राणा रणधीर सिंह चैहान, श्री भोला सहनी, श्री लालबाबू कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *