बंगाल ब्यूरो
कोलकाता,। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता में थे। नेताजी भवन स्थित सुभाष चंद्र बोस के पैतृक आवास से लेकर राष्ट्रीय पुस्तकालय और विक्टोरिया मेमोरियल के मुख्य कार्यक्रम तक प्रधानमंत्री की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिसमें उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और सफेद कुर्ते पाजामे पर हल्के सॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की तरह बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप को प्रशंसकों ने खूब सराहा है। सोशल मीडिया पर पीएम की ऐसी तस्वीरें छाई हुई है। प्रधानमंत्री जब नेताजी भवन स्थित देश के महानायक के पैतृक आवास पहुंचे तब उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और सफेद कुर्ता पजामा के साथ सफेद सॉल वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। उनका पूरा गेट अप गुरुदेव से मिल रहा था। इसलिए सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लुक की खूब चर्चा की। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने अपनी दाढ़ी भी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की तरह लंबी रखी है और मूछों का स्टाइल भी गुरुदेव के जैसा ही है। इसीलिए ना केवल बंगाल बल्कि देशभर के लोगों के बीच प्रधानमंत्री का यह लुक दिनभर चर्चा में रहा है।