Vijay shankar
पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर आज सम्पूर्ण जिला में ‘‘वन महोत्सव’’ का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस वर्षाकालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया।
उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में आज वन महोत्सव के अवसर पर पूरे जिला में 75,000 से अधिक पेड़ों को लगाया गया। सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखण्डों में इसका आयोजन किया गया। पटना जिला के सभी 23 प्रखण्डों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेश के अनुसार पटना जिला में वन महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
हर घर नल का जल योजना की जिलाधिकारी ने समीक्षा की
पटना, 08 जुलाई । जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व एवं पटना पश्चिम को विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
ज़िलाधिकारी के निदेश पर पीएचईडी, पटना पूर्व एवं पश्चिम द्वारा टॉल-फ्री नं. एवं जिला नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है। यह सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक कार्यरत रहेगा। कोई भी व्यक्ति निम्नांकित दूरभाष पर शिकायत दर्ज करा सकते हैः-
टॉल-फ्री नं.-18001231121
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व, पटना -0612-2225796
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम, पटना -0612-2280879