पहली पत्नी की हत्या के मामले में भी जा चूका था जेल, बाबरिया में जमीन लेकर घर बना रचाई थी दूसरी शादी 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

मोतिहारी । पहाड़पुर थानाक्षेत्र के बावरिया गांव में एक घर में सोते वक्त पत्नी और 3 बच्चों की गला काटकर हत्या को अंजाम दिया गया । चार लोगों की हत्या का इल्जाम महिला के पति पर लग रहा हैं जो घटना के बाद से फरार हो गया है । मृतकों में अफरीना खातून(40), अबरुन खातून (13), तबरुन खातून(11) व शहजादी खातून (9) है । घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है । घटना के बाद से आरोपित एक सनकी पति इदु मियां घर छोड़ फरार हो गया है । मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार मामले की छानबीन में जुटे हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका आरोपित पति की दूसरी पत्नी थी । जबकि पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से दो पुत्र हैं जो बाहर काम करते हैं। जबकि दूसरी पत्नी से पांच बच्चियां हैं। इनमें एक की शादी हो चुकी है । ग्रामीणों के अनुसार एक बच्ची को ट्रेन से फेंक उसने पूर्व में मार डाला था। वह जेल भी जा चुका है। मृतका का मायका पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर का झखरा गांव में है। एक साथ चार की दर्दनाक मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं । जानकारी के अनुसार आरोपित मोहम्मद ईदा पर अपनी पहली पत्नी की भी हत्या का आरोप है जिसमें वह जेल जा चुका है । पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल से निकलने के बाद उसने सरेया गांव छोड़ दिया और बाबरिया में जमीन लेकर घर बनाया. फिर दूसरी शादी की थी ।

अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि बाबरिया गांव में एक पति ने अपनी पत्नी संग तीन बच्चियों की तेज धारदार हथियार से हत्या की है । हत्या कर वह घर से फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश रही है । मामले की जांच कराई जा रही है । घटना के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है । डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है । पुलिस हत्या का कारण पारिवारिक कलह मानकर चल रही है.।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *