लव कुमार मिश्रा
पटना : दिवंगत आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती ज्योति सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 दिसंबर को भोपाल में आयोजित एक समारोह में उनका सर्विस रिवॉल्वर गिफ्ट करेंगे । संजीव कुमार सिंह को मरणोपरांत मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका सर्विस रिवॉल्वर पत्नी को गिफ्ट देकर उच्च सम्मान देना चाहते हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिवॉल्वर गिफ्ट कर लौटने के इस फैसले की सर्वत्र सराहना हो रही है ।
उल्लेखनीय है कि संजीव कुमार सिंह 1987 बेच के  मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थे । पिछले साल इनका निधन कोरोना से हो गया था । स्व . सिंह समस्तीपुर जिला के रहने वाले थे और इनका ससुराल पटना के  कंकड़बाग में है ।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के सतना से एक बड़े उद्योगपति का किडनैप हुआ था जिसके आरोपी किडनैपर्स पटना में पकड़े गए थे । उस समय बिहार में अपहरण उद्योग चरम पर था, अपराधियों को बिहार के समस्तीपुर वासी आईपीएस संजोव कुमार सिंह, जो 2004 में मध्य प्रदेश पुलिस में डीआईजी, सीआईडी थे, ने पकड़ा था और उद्योगपति को सकुशल रिहा भी कराया गया था । यह कार्य मध्यप्रदेश सरकार के लिए एक बड़े गर्व की बात थी जिसके बदले शिवराज सिंह चौहान सरकार उनका वही रिवॉल्वर उनकी पत्नी को देकर परिवार को सम्मान व गौरव देना चाहती है । 17 दिसंबर (कल) स्वर्गीय संजीव कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती ज्योति सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वही सर्विस रिवॉल्वर गिफ्ट देंगे । सरकार के इस फैसले की सर्वत्र सराहना हो रही है और इसकी खूब चर्चा राजनीति क्षेत्र में हो रही है ।

स्व संजीव सिंह , जिनकी पत्नी को सरकार करेगी सम्मान

उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी 2004 को मध्य प्रदेश के सतना से उद्योगपति तीरथ प्रसाद.गुप्ता का अपहरण कर लिया गया  था और 5 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी  । इस अपहरण के चलते मध्य प्रदेश के व्यवसायी दहशत में आ गए थे जिसके कारण सरकार परेशान हो गयी थी । इसके बाद ही व्यवसायी की बरामदगी की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश एसटीएफ को दी गयी थी जिसकी कमान दिवंगत आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंह को दी गयी थी ।  छानबीन में पता चला था कि पटना के अनिल सिंह उर्फ़ कंपनी सिंह और विक्रम सिंह उर्फ़ मंगल सिंह को अपहृत के बारे में जानकारी है ।  इसके बाद ही एसटीएफ ने अनिल सिंह को दबोच लिया था और उसके बताये स्थान औरंगाबाद (बिहार ) से अपहृत व्यवसायी तीरथ प्रसाद गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया था ।  घर पहुँचने के बाद खुश होकर व्यवसायी ने मध्य प्रदेश पोली को 10 लाख का चेक देकर एसटीएफ को पुरस्कृत करने का अनुरोध सरकार से किया था ।  अब जाकर शिवराज सरकार दिवंगत आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती ज्योति सिंह को उपहार स्वरूप कल 17 दिसंबर को उनका सर्विस रिवाल्वर देकर उन्हें सम्मान देना चाहती है । 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *