ग्राम पंचायत बोरदई का
Yogesh suryawanshi 01 सितंबर,रविवार
सिवनी/बोरदई : जिला मुख्यालय की सबसे निकट मात्र 2 km दूर सिवनी जनपद के ग्राम पंचायत बोरदई निवासी को म्रत बताकर 2018 से शासन द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं से वंचित किया गया। सुमन लाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि साहब अभी में जिंदा हूँ, उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बोरदई ने बताया कि 2018 के पूर्व से निराश्रित पेंशन योजना का लाभ पा रहे थे।2018 के बाद से सुमन लाल को मृत घोषित कर आई डी बंद कर दी गई।जिसमे कारण पेंशन बंद हो गई।
पीड़ित सुमन लाल चौधरी पिता हुक्मचंद चौधरी लगातार 5 वर्षो से जनपद ओर ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, पर ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोज़गार सहायक के द्वारा बोला गया कि तुम्हारी आई डी जनपद से बंद हो गई। वहाँ जाकर आवेदन करो लगातार आवेदन करने पर भी आज दिनाँक तक आई डी चालू नही की गई। सुमन लाल चौधरी ने बताया की 2 वर्ष पूर्व बरसात में मकान भी गिर गया है, जिसका न ही कोई मुआवजा राशि नही मिली। हताश निराश सुमन लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बोरदई के पूर्व सरपंच,जनपद सदस्य व्लाक कांग्रेसः ग्रामीण के अध्यक्ष – जितेंद्र सनोडिया को अपनी आप बीती बताई जितेंद्र सनोडिया ने जनपद पंचायत के सीईओ से मिलकर तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए जनपद कार्यालय गए पर सीईओ कार्यालय में न मिलने से जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया ओर सम्बंदित लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही कर पुनः पेंशन चालू करने एवं 2018 से रुकी पेंशन दिलाने की बात कही साथ ही संबंधित जनपद पंचायत सिवनी के अधिकारी को तत्काल आई डी सुधार कार्य करने का आदेश दिया।
इनका कहना है कि- पूर्व के कर्मचारियों द्वारा हो गया था, जिसका सुधार हो गया है -रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बोरदई उत्तम चंद मालबी