कुरई सावनेर पुलिस जांच में जुटी,
Yogesh suryawanshi 14 मार्च गुरुवार
सिवनी/कुरई : कुरई थाना क्षेत्र के पिण्डकापार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रहने वाली 19 बर्षीय युवती गीता गज्जाम की संदिग्ध परिस्थितियों में मोत हुई।गीता गज्जाम कुरई निवासी भारत लाल डहरवाल (रिटायर शिक्षक) के पुत्र कुशाग्र डहरवाल उम्र लगभग 32 वर्ष प्राइवेट कंपनी में सावनेर में कार्यरत बच्चों की देखरेख करने के लिए काम पर रखा था। 12 मार्च को युवती की मौत हुई,परिजनों ने बताया कि हमे बगैर जानकारी दिए ही सावनेर थाना में जानकारी देकर pm कराकर कल भारतलाल डहरवाल द्वारा शव को गाड़ी में लाकर छोड़ कर चले गए। खास यह कि शव अभी भी घर पर ही रखा हुआ है।आज परिजनों द्वारा कुरई थाना पहुँच कर लिखित शिकायत दर्ज कर 2 गाड़ी पर सवार होकर सावनेर घटना स्थल पर पहुँच कर पुनः pm की मांग की।