अलग अलग वजह से हो रही मौत को नहीं रोक पा रहा विभाग
Yogesh suryawanshi 16 नवम्बर, शनिवार
सिवनी/पोतलई : रूखड़ वन सामान्य परिक्षेत्र के सुकतरा से बादलपार मार्ग पर पोतलई ओर खेररांझी के बीच में बीती रात्रि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 हिरण सांभरो की मौत हो गई।
दो दिन पूर्व ही सिवनी वन सामान्य के गोपालगंज सर्किल के दतनी में एक बाघ की मौत, बटवानी नंदौरा की बीच एक बाघ NH 44 सड़क किनारे मृत मिला था, मोहगांव रूखड़ के बीच एक तेंदुआ की सड़क एक्सीडेंट में मौत हुई। जंगली जानवरों का मौत का सिलसिला लगातार जारी।
इनका कहना है कि : सुबह सुबह की घटना मुझे भी जानकारी मिली है अभी में गया नहीं हूं जा कर जानकारी दे पाऊंगा – एसडीओ योगेश पटेल, भी वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसिंह उईके को फोन उठाने से परहेज 7020666106