Yogesh suryawanshi 27 मई, मंगलवार
सिवनी/बादलपार/दरगाडा : कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली बादलपार चौकी के ग्राम पंचायत मोहगांव तितरी के दरगडा निवासी कोमल भलावी पिता नरसिंह भलावी के 2 बेल घर की पीछे बंधे हुए थे, अचानक तेज आंधी तूफान और गर्जना के साथ ही लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 2 बेलो की मौत हो गई।
इनका कहना है कि – आकाशीय बिजली गिरने से किसान के 2 बेलो की मौत हो गई है प्रकरण तैयार कर उचित मुआवजा राशि दी जाएगी – आर आई राकेश दीक्षित