कुदरत का करिश्मा

Yogesh suryawanshi 28 दिसम्बर, शनिवार

सिवनी

/बम्होड़ी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होड़ी ग्राम में लगभग 1:30 बजे शहडोल नागपुर ट्रेन से 2 वर्ष की अंशिका गुप्ता मासूम बच्ची चलती ट्रेन से गिरी रोने की आवाज सुन ग्रामणों ने दौड़ कर बच्ची को उठाया देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गई। बच्ची के हाथ पैर कमर ओर दांतों में चोट लगने के कारण खून वह रहा था बम्होड़ी के धर्मेंद्र सनोदिया,विश्वनाथ यादव,धनश्याम यादव ने मोटरसाइकिल से तुरंत छिंदवाड़ा चौक में इलाज कराया एवं रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस को सारी जानकारी दी तव छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस ने अंशिका की माता जी रिंकू गुप्ता और मामा धीरज गुप्ता जो कि कटनी से छिंदवाड़ा के लिए नागपुर इतवारी ट्रेन में सफर कर रहे थे। सूचना मिलने पर मां और मामा प्राइवेट वाहन से सिवनी रेल्वे स्टेशन पहुंचे बच्ची को देख खुश हुए और धर्मेंद्र सनोदिया, सहित सभी साथी को धन्यवाद दिया और लगभग 4 बजे अंशिका को लेकर छिंदवाड़ा चले गए। धर्मेंद्र सनोदिया ने बताया कि सिवनी से ट्रेन बम्होड़ी आते तक लगभग 100 की रफ्तार रहती है, पर बच्ची को हल्की चोट आई बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है।

जाको राखे साईया मार सके न कोई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *