Yogesh Suryawanshi 19 अक्टूबर, शनिवार
सिवनी/कुरई/चिखली : खवासा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 310 बीट बहदाबाद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिखली निवासी अनमोल चावरे पिता यादवराव चावरे अपने भाई आदित्य चावरे साथ मवेशी चराने के लिए गया हुआ था, घात लगाए बैठा आदमखोर बाघ ने झपटा मार कर जंगल की ओर ले गया। भाई ने जैसे ही बाघ को देखा तो पेड़ पर चढ़ कर अपनी जान बचाई। बाघ को देख मवेशी भाग कर घर चले गए, घरवालों ने मवेशी देख कर जंगल की ओर गए भाई पेड़ पर देख सारी घटना बताया तब परिजनों ओर ग्रामीणों ने जंगल में आगे जा कर देखा तो मोबाइल मिला फिर ओर आगे गए तो गमछा मिला और एक रांझाट में युवक दिखाई दिया। जिसकी मौत हो चुकी थी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग को सूचना दी गई पर केवल खवासा वन परिक्षेत्र अधिकारी ही पहुंचे परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया क्योंकि से इस क्षेत्र में लगातार बाघ के द्वारा शिकार किया जा रहा है।
जानकारी मिलते ही सिवनी विधायक मुनमुन राय घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल वन विभाग के डीएफओ को घटना स्थल पर बुलाया ओर ग्रामीणों की समस्या की समाधान करने की बे कही।
इनका कहना है कि -: सुबह 8 बजे की घटना मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपए का चेक ओर अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए मृतक के भाई को चौकीदार की नौकरी ओर बाघ को पकड़ने की बात बताई। डीएफओ एच एस मिश्रा,कुरई थाना प्रभारी एल एस झारिया, की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव दिया गया – रूखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम दास चतुर्वेदी