Exif_JPEG_420

Yogesh suryawanshi,

सिवनी : प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी का स्थापना दिवस दिनांक 3 फरवरी 20 24 दिन शनिवार को श्री गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक शंकराचार्य चौक सिवनी में स्थापना दिवस पटोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।
*कार्यक्रम*
प्रातः 7 बजे से – श्री गणेश जी का अभिषेक एवं आकर्षक श्रंगार,

8 बजे से दूर्वा एवं शमी पत्र से सहस्त्र अर्चन एवं गणेश जी के मंत्र का सामूहिक जाप पश्चात प्रातः आरती।

दोपहर- 12:00 बजे से श्री गणेश जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग।

दोपहर- 3:00 बजे से हवन पूजन।

संध्या-6 बजे से 108 दीपो का दीपदान।

रात्रि- 8 बजे से श्री गणेश जी की महा आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस पुण्य वेला में श्रद्धालु भक्तजनों से विनम्र निवेदन है, कि विश्व शांति, प्राकृतिक आपदाओं की शांति व सभी के संकट निवारण हेतु सामूहिक पूजन अर्चन कर पूर्ण लाभ अर्जित करें।

आग्रहकर्ता- पंडित हरिकुमार तिवारी गणेश मंदिर पुजारी छिंदवाड़ा चौक सिवनी,

आयोजक- गणेश मंदिर समिति छिंदवाड़ा चौक सिवनी

नोट- उक्त कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर अपने जीवन को धन्य बनावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *