Yogesh suryawanshi 12 मार्च शुक्रवार
1दरवार,9 घी,10 संतान प्रप्ति, 445 सफलता/खुशी से
सिवनी/कलबोडी : चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में जबलपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर स्थिति जिला मुख्यालय सिवनी से नागपुर की ओर 15 KM पर स्थिति ग्राम कलबोडी ज्वाला देवी मंदिर में 465 मनोकामना कलश स्थापना 09 मार्च को की गई। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से मनोकामना कलश स्थापित की गई। सिवनी, जबलपुर, नागपुर,पूना, मंडला,डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, भोपाल, ब्रह्मपुरी, हाथरस, अयोध्या, रायपुर, नेपाल, रावतभाटा,( राजस्थान ) फैजाबाद, नेपाल सहित 19 राज्यो कलश स्थापना गई।
वहीं आगामी 16 मार्च 2024 को अष्टमी हवन पूजन कन्या भोजन भंडारा रात्रि में अष्टमी पूजन एवं 17/04 /2024 नवमी को सर्वप्रथम बाबा जी के द्वारा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन रतनलाल बाबा जी की प्रतिमा का पूजन अर्चन पश्चात मां ज्वाला देवी की पूजन अर्चन ।सबा घंटे बबूल के कांटो में आसन ,जलता हुआ खप्पर दोनों हाथों में एवं छाती में खप्पर रख कर बाबा जी के द्वारा मंदिर में प्रदर्शन किया जाएगा। सवा लीटर गर्म तेल में हाथों से पूरी सेकना एवं खोलता हुआ कढ़ाई के तेल में बाल डालकर स्नान करना एवं कलशो के पूजन अर्चन कर विसर्जन के लिए राम मंदिर होते हुए बजरंग दादा के मंदिर में विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा ।कलश रखने वाली महिलाओं को सुहाग चिन्ह के रूप में चूड़ी, बिंदी,ब्लाऊज पीस, कुमकुम आदि का वितरण संध्या आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।