आग का कहर
yogesh suryawanshi 30 मार्च, रविवार
सिवनी/नंदौरा : सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत नंदौरा के जोबा टोला में लगभा 10:30 पर अज्ञात कारणों से किसान मोहन सनोदिया के खेत पर खड़ी गेहूं की फसल सहित पाईप बॉयर लीड जल कर राख हो गए। स्थानीय किसानों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके पर। पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय किसानों ने भी आग बुझाने में की मदद सिवनी जिले में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे
सिवनी जिले के नंदौरा सिवनी बिकास खंड के नंदौरा गांव में आज एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। रविवार सुबह 10: 30 बजे किसान के खेत में अचानक आग लग गई। महज 5 मिनट में 05 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
किसान लगभग 3 लाख रुपए नुकसान हो गया है। प्रशासन ने गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।
किसानों से नरवाई न जलाने की भी अपील की गई है, क्योंकि इससे आग का खतरा बढ़ जाता है।