झुलसे पांच दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, की उच्च स्तरीय बैठक
मध्य प्रदेश ब्यूरो
भोपाल । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा की एक फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ जिससे आग लग गई। विस्फोट व आगजनी के बाद पूरा इलाका खाक हो गया है और झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई । घटना में झुलसे अन्य 59 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आग बुझाने में कई दमकल को काफी घंटों तक मशक्कत करनी पड़ रही है। आग के बाद रुक रुक कर होते बड़े विस्फोट और धमाकों के चलते पूरा इलाका थर्राटा रहा। बैरागढ़ इलाके में आसपास के घरों को भी क्षति पहुंची है ।लोग कहते हैं कि कि हादसे के समय वहां कमकरने वाले 50-60 लोग मौजूद थे । अभी भी कई लोग के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं ।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह सचिव से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से हरदा पहुंच रही हैं। इसके अलावा 50 एम्बुलेंस भी हरदा पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगे है।
हरदा जिले के कलेक्टर ने बताया, “आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. बचाव अभियान चल रहा है । छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 59 अन्य घायल हैं”। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है ।