Yogesh suryawanshi 30 अगस्त, शुक्रवार
सिवनी/बादलपार : कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार चौकी अंतर्गत गुरुवार को अचानक मूसलाधार बारिश होने से मोहगांव तीतरी की नदी के ऊपर पानी के तेज बहाव से सरसडोल निवासी हाल मुकाम मोहगांव तीतरी निवासी गुरु प्रसाद पिता चेतराम इरपाची 65 वर्षी गुरुवार को बदलपार बाजार करके बापिस जा रहा था। शाम 7:30 बजे बादलपार तीतरी मोहगांव के बीच में बना रपटा पार कर रहा था। तभी पानी का तेज बहाव होने से बुजुर्ग नदी में बह गया। जिससे परिजन रात में तलाश करते रहे जो सुबह उसकी 2 किलोमीटर दूर नदी की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। मौके पर एसटीआरएफ रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी थी। लेकिन टीम पहुंचने के पहले ही परिजनों को शव मिला, मौके पर बादलपार चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा टीम के साथ पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को कुरई पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सोया, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक ने लगभग 10 वर्ष पूर्व मोहगांव में खेती खरीदा था जो पति-पत्नी दोनों रह रहे थे।