Yogesh suryawanshi 12 जनवरी, रविवार
सिवनी/गोपालगंज : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज बाईपास NH 44 पर लगभग 5 बजे कार क्रमांक MP 22 ZE 2118 सिवनी से नागपुर की ओर जा रही थी, वही कंटेनर क्रमांक RJ 14 GF 8873 की नागपुर से सिवनी की ओर जा रहा था कंटेनर में मोटरसाइकिल भरी हुई थी। कार और कंटेनर की टक्कर में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क पर डीजल वह गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी में घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। हाईवे पर पलटे कंटेनर को मशीन की सहायता से उठा कर अलग किया जा रहा है।