Yogesh suryawanshi 04 नवम्बर, मंगलवार
सिवनी/कुरई/दरासीकला : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम दरासीकला में चरित्र शंका के कारण पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को कुरई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम दराशी कला की है, जहाँ 3 नवंबर 2025 की रात आरोपी लक्ष्मी प्रसाद राऊत ने अपनी पत्नी मीरा बाई की लोहे की सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के ससुर रामप्रसाद राऊत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 10:30 बजे आरोपी लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने कमरे में रखी लोहे की सब्बल उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कुरई थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल शाह तेकाम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रकरण क्रमांक 519/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री ललित गठरे — के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी को अगले दिन, 4 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे, दराशीखुर्द के जंगल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की चरित्र शंका को लेकर हत्या करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की सब्बल बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक कृपाल शाह तेकाम (थाना प्रभारी कुरई), सउनि शैलेन्द्र डोंगरे, दिलीप सरेयाम, डी.एल. सल्लाम, अजय परिहार, भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, प्रआर. लक्ष्मण भलावी, संतोष धुर्वे, महेन्द्र परतेती, आरक्षक बालचंद नगरधने, प्रकाश उइके, उत्तम सरेयाम, अविनाश पाण्डेय, ओमकार परतेती, अजय उइके, यशपाल उइके।
