नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाये जा रहें स्वच्छता अभियान के तहत 18 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी. सागर कोतवाली अनूपपुर पहुंचे जहां उन्होंने थाना भवन एवं परिसर में फैली गंदगी वा फैली अव्यवस्था को देख थाना प्रभारी अमर वर्मा पर नाराजगी व्यक्त की और खुद ही झाडू लेकर सफाई करने में जुट गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा उपस्थित रहें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, जिसे लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। संभाग भर के थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कोतवाली थाना में औचक निरिक्षण करते हुए मालखाना कक्ष, लॉकअप, कम्प्यूटर एवं विवेचक कक्षों को देखा। निरीक्षण के दौरान विवेचक कक्ष में विवेचको के फर्नीचर की अव्यवस्था, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था सहित कक्ष लगे गंदे पर्दो सहित कक्ष में लगे मकड़ी के जाले को देख कर नाराजगी व्यक्त करते ही स्वयं ही झाडू लेकर दीवालों से जाले को हटाने लगे। कोतवाली थाना परिसर में जप्तज वाहनों की गंदगी सहित परिसर में गंदगी देख नराजगी जाहिर करते हुए परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *