Yogesh suryawanshi 21 फरवरी, शुक्रवार

 

सिवनी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली घर वार्ड में आबकारी अधिकारी के बंगले में दुकान संचालित की जा रही है। शहर की एक मात्र शराब दुकान जो सिवनी अ.जा.क. थाने के सामने संचालित है। यह शराब दुकान जिस भवन में स्थापित की गयी है वह भवन जिला आबकारी अधिकारी के रिहायसी आवास के रूप में आरक्षित हैं। इस भवन में पहले आबकारी विभाग के अनेक अधिकारी निवास कर चुके हैं। इस शराब दुकान के सामने मजिस्टेट व जजों का आवासीय परिसर स्थापित है भारत रत्न स्कूल, कबीर वार्ड माध्य, शाला, कुर्मी वार्ड प्राथ. शाला, आ.जा.क. थाना वैष्णोदेवी मंदिर व आवगमन का मुख्य मार्ग है। जिस स्थान पर शराब दुकान स्थापित है वह यदि किसी प्रायवेट व्यक्ति का होता तो उसका किराया 1 लाख रू से अधिक होता जबकि शराब दुकान ठेकेदार को मात्र 15-16 हजार रू में भवन उपलब्ध हो गया है इससे शराब दुकान को दोहरा लाभ मिल रहा है जबकि पहले शराब दुकान इस मुख्य मार्ग से काफी अंदर स्थापित थी। स्पष्ट है शराब दुकानदार को लाभ पंहुचाने के लिए आबकारी अधिकारी द्वारा मर्यादाओं की पूर्णतः तिलंजली दे दी गयी है। भाजपा नेता अजय डागोरिया ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर यह शराब दुकान जिसका नाम कम्पोजिट शराब दुकान बिजली घर वार्ड है वह वर्तमान में जिस स्थान पर संचालित है इसकी स्थानपना पूरी तरह अवैध एवं स्थापित प्रक्रियाओं के विरूद्ध की गयी है। जब उक्त शराब दुकान इस स्थल पर स्थांतरित कर स्थापित की जानी थी उस समय नियमों एवं प्रक्रियाओं की पालन न करते हुए शराब दुकान स्थापित कर दी गयी है।

नियम प्रक्रियाओं के विरूद्ध स्थापित करायी गयी कम्पोजिट शराब दुकान अन्य रिहायसी क्षेत्र से दूर वर्तमान स्थल से नवीनीकरण के पूर्व उक्त दुकान का स्थानांतरित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *