Yogesh suryawanshi 14 मई, मंगलवार

सिवनी/कुरई : जिले के कुरई थाना से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि दिनांक 08 मई दोपहर करीब 3 बजे टोल नाका शेटेवानी NH 44 खवासा नेशनल हाईवे सिवनी से नागपुर जाने वाले मार्ग से करीब 100 मीटर  की दूरी पर गोपीचंद कुमरे के खेत में एक अज्ञात पुरुष की सडी गली लाश मिली जो बदन में हरी शर्ट एवं नीला जींस का पेंट का डी लगभग 5,3 इंच ऊंचाई रंग सावला है जिस पर प्रार्थी गेंदालाल बोमचेर की रिपोर्ट पर धारा 174 जा फौ एवं थाने पर असल मर्ग कायम 31/24 धारा 174 का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीबन 30 साल है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है । अगर कोई परिजनों पहचान की स्थिति में थाना कुरई मोबाइल नंबर 9424 358398 ,9174928359 पर संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed