मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
Yogesh suryawanshi 08 अगस्त,गुरुवार
सिवनी : सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिले में लगभग 400 पंजीकृत प्राथमिक दुग्ध समितियों से लगभग 15,000 पशुपालको का दुग्ध संकलन कर सांची दुग्ध संघ जबलपुर को पहुँचया जाता है। किन्तु विगत 03 वर्षों से भुगतान कि व्यवस्था धीरे-धीरे लम्बित होकर वर्तमान में 05 माह (लगभग 145 दिन) हो गया है जिसके चलते अब किसान संघ को दुग्ध देकर अपने-आप को ठगा हुआ महसुस कर रहे है। संघ के द्वारा लगातार दुग्ध क्रय दर में कटौती एवं दुग्ध विक्रय दर एवं पशुआहार में वृध्दि करने के बावजुद भी संघ के द्वारा भुगतान समय पर नही कर पाना संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है और जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भुगतान का ठिकरा सरकार पर फोड़कर अपने-आप को बचाना वित्तिय अनियमितता को प्रर्दर्शित करता है।
लगातार 2 वर्षों से निरंतर संघ के अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन से निवेदन के उपरांत भी उचित समाधान नही हाने से लगभग धीरे-धीरे प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों बंद होते जा रही है और समितियों के कर्मचारी जो कि लगातार 10 से 40 वर्षों से सेवाएँ दे रहे है उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।
तत्काल हम किसानो का भुगतान 31 जुलाई 2024 तक आगामी 12 अगस्त 2024 तक संघ के द्वारा भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये एवं इसके बाद भी प्रत्येक 20 दिन पश्चात् 10-10 दिन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करने की कृपा करे ।
12 अगस्त 2024 तक भुगतान नही किया गया तो सभी संस्थाओं के सदस्य दुग्ध उत्पादक किसान सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिले के पशुपालन क अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।देवेंद्र रहगंड़ाले बेलगाँव, राजकुमार चंदेल, चिंतामन रहगंड़ाले, सतेंद्र चौधरी, गंगेश बीसेन, रमन पटेल, गुलाब पटेल, मोहित रजक बंडोल, मंगल सनोडिया सागर, अनिल लोधी जमुनिया,सतीश बागरी नांदनी,मुकेश बघेल छुआई,शरद राय बीसावाड़ी,लोकेश ठाकुर बाकी, इंदल लोधी बिहिरिया