Yogesh suryawanshi 02 जनवरी, गुरुवार
सिवनी/कलबोडी : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलबोडी निवासी सुबह 10 बजे पिकनिक मनाने के लिये पुसेरा बैनगंगा घाट, बबलू साहू, रोहित साहू, एवं परिवार के लगभग 15 लोगो के साथ गये हुये थे। सभी लोग पुसेरा नदी घाट पर पानी में नहा रहे थे। अनिल उर्फ सुभाष साहू उम्र लगभग 45 वर्ष भी पानी में नहा रहे थे। उसी समय आर्यन साहू उम्र 04 वर्ष का पानी में नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाने से उसे बचाने के लिये अनिल उर्फ सुभाष साहू पानी में कूदा और बच्चे को बचाकर वहां अन्य नहाने वाले लोगो को दे दिया। पानी का बहाव के कारण गहरे पानी में चले जाने से पानी के भंवर में फंस गए और पानी में डूब गए। बचाने के लिये रोहित साहू, राकेश साहू पानी मे गये परंतु पानी का बहाव तेज होने से अनिल उर्फ सुभाष साहू आगे चला गया जिसे ढूंडने पर आगे पानी में मिले जो बेहोशी की हालत में तत्काल जिला अस्पताल सिवनी इलाज हेतु लेकर गये जहां डाक्टर साहब व्दारा चैक करने पर मृत घोषित कर दिये। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा।