सरकार के करोड़ो रुपए खर्च, गंगा सफाई के लिए, पर चावल फैक्ट्री कोई कसर नहीं छोड़ रही वैनगंगा गंदा करने में,

 

Yogesh suryawanshi 09 जनवरी, गुरुवार

 

सिवनी/गोपालगंज : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले NH 44 पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज में एम. के. पी. एस फूड एक्सपोट कम्पनी प्रा.लि. चॉवल फैक्ट्री लगाई गई है। उक्त चॉवल फैक्ट्री का गंदा वेस्टेज केमिकलयुक्त पानी जो वैनगंगा नदी के उदगम स्थल मुंडारा से प्रारम्भ होने वाली बेनगंगा नदी में उसका गंदा पानी बहाया जा रहा है उक्त गंदा पानी बेनगंगा नदी से चलकर गोपालगंज क्षेत्र से चलकर लखनवाडा एवं लखनवाडा से चलकर छपारा और छपारा से होकर भीमगड डेम पहुँचता है। वेस्टेज गंदा पानी केमिकलयुक्त है वैनगंगा नदी के पानी को आम लोग उपयोग करते है तथा अपने पालतू जानवरों को भी उक्त पानी को पिलाते है उक्त फैक्ट्री के समीप ही ग्राम पंचायत गोपालगंज का श्मशान घाट स्थित है। उक्त फैक्ट्री के पास ग्राम पंचायत गोपालगंज के लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए बोर भी वहीं स्थित है। फैक्ट्री के द्वारा केमिकलयुक्त वेस्टेज गंदा पानी के कारण अत्यन्त दुर्गन्ध हो रही है साथ ही साथ उक्त गंदे पानी को बेनगंगा नदी में बहाये जाने के कारण बेनगंगा का जल प्रदूषित हो रहा है उक्त प्रदूषित जल के उपयोग के कारण आम लोगों में उक्त जल का उपयोग करने एवं अपने पालतू पशुओं को उक्त जल को पिलाने से संक्रमक बीमारी फैलने की पूरी सम्भावना बनी हुई है। जिसकी आवाज लगातार शासन प्रशासन से क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। लेकिन आज दिनांक तक न जनप्रतिनिधियों न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस चावल फैक्ट्री पर कोई कार्यवाही की है।

 

जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को ज्ञापन सौंप कर उक्त चावल फैक्ट्री पर कठोर कार्यवाही कर वैनगंगा को प्रदूषित होने से बचाने की क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपील की जिसमें संजय पंचेश्वर, कमलकांत, बेनीराम चंद्रवंशी, शुभम शुक्ला, मोतीराम पंचेश्वर, शिव चंद्रवंशी, परशुराम चंद्रवंशी, सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को निम्न बिंदु पर ज्ञापन सौंपा।

 

1- फैक्ट्री के द्वारा चिमनी द्वारा राख उडाई जाती है जिससे की किसानों की फसल नष्ट होने की संभावना बनी हुई है।

 

2- धमनिया रोड पर भारी वाली ट्रैक रोड पर खड़ा किया जाता है जिसके कारण स्कूल के बच्चो को आने जाने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

 

3- ग्राम पंचायत गोपालगंज मे समशान भूमि पर एम.के.पी.एस. राइस फैक्ट्री के द्वारा अवैध कच्चा किया गया है इसका निराकरण जल्द से जल्द हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *