सीएम हेल्पलाइन हुई बेअसर,
Yogesh suryawanshi 05 जून,बुधवार
सिवनी/बघराज : सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत नंदोरा के ग्राम बघराज NH 44 पर स्थित बघराज में लगभग पिछले दो दशक से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर,सिवनी बिधायक,सीएम हेल्पलाइन में कई गई पर आज दिनाँक तक यहाँ पर पीने का पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31,55 लाख रुपये की स्वीकृति के बाद भी इस गांव में बोर हुआ अच्छा पानी निकला पाइप लाइन डाल कर छोड़ दिया गया है। पी एच के अधिकारी ठेकेदार का नाम बताते हैं और ठेकेदार मजदूरों नही है बोलता जबकि जिला कलेक्टर द्वारा लगातार नलजल योजना को संज्ञान में लेकर लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है लेकिन धरातल पर कुछ भी कार्य नही हो रहा है साथ ही सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर हो रही है। पता नही इस ग्राम के रहबासियो को कब पीने का पानी नसीब होगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अगर समस्या का निदान नही हुआ तो सड़क पर उतरने की बात बोली साथ ही इस ग्राम में मजदूर वर्ग अधिकतर निवास करता है
इनका कहना है कि -ठेकेदार काम नही कर पा रहा है, मोटर डालकर चालू करने का काम शेष है आज मोटर डालने को बोला है ठेकेदार ने देखो डालता है या नही दूसरे साइड में काम चल रहा है -पीएचई उपयंत्री नीतू