विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिले में चल रही अवैध गतिविधियों धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मामलों पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया था
Yogesh suryawanshi 22 नवम्बर, शुक्रवार
सिवनी/बरघाट : जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरी में 3 आरोपियों को 137 कि, गोमांस सहित पकड़ा अतीक पिता हामिद खान उम्र लगभग 40 वर्ष, शहीद पता मुन्ना खान उम्र लगभग 30 वर्ष, मोहसिन खान पिता हामिद खान उम्र लगभग 26 वर्ष तीनों निवासी बरघाट थाना क्षेत्र के बोरी निवासी को गोमांस सहित गिरफ्तार किया।
इनका कहना है कि – तीनों आरोपियों को गोमांस सहित पकड़ा ओर जेल भेजा बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश वेश