Yogesh suryawanshi 15 दिसम्बर, शनिवार

 

सिवनी/बादलपार: मध्यप्रदेश कांग्रेस घुमक्कड़ घुमंतू जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह चौहान ने बताया है कि मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में भाजपा सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। मध्य प्रदेश में हर दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है। आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ केश शिल्पियों और महिलाओं पर अत्याचार निरंतर बढ़ रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विधानसभा का घेराव कर जनता की आवाज को विपक्ष के माध्यम से बुलंद करने जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मप्र में व्याप्त भयावह आर्थिक स्थिति पर भाजपा सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम, कर्ज और करप्शन की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार में करप्शन की कोई सीमा नहीं है। प्रदेश में ऊपर से लेकर नीचे जो वल्लभ भवन से प्रारंभ होकर छोटे

 

कर्मचारी तक करप्शन की धुरी बनी हुई है। भाजपा ने एक साल पहले जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ, अन्य जनहितैषी योजनाओं को लेकर जो संकल्प पत्र जारी किया था वह प्रदेश सरकार पूरी तरह से भूल गई है। संकल्प पत्र के विपरीत भाजपा ने प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है। महिलाओं को 3000 देने की बात हो, किसानों को गेहूं और धान के 2700 और 3100 रू. देने की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो या पत्रकार साथियों को 60 साल की आयु के बाद 20 हजार रुपए पेंशन देने की बात हो भाजपा ने सभी के साथ धोखा किया है। भाजपा को अपने संकल्प पत्र के वादे याद दिलाने के लिए कांग्रेस 16

 

दिसम्बर को प्रदेशव्यापी महामार्च निकालकर विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार को मजबूर किया जायेगा कि जनता से जो वादे किए उसे वह पूरा करे। किसानों की समस्याएं, बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल में प्रदेशव्यापी विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व भारत सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण और हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।देवी चौहान ने मप्र कांग्रेस घुमक्कड़ घुमंतू जनजाति समस्त प्रदेश/जिला एवं ब्लाक स्तर के पदाधिकारीयों एवं प्रदेश भाईयों 16 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव में सम्मिलित होकर जनता आवाज को बुलंद करने और घेराव कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने का आव्हान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *