डकैती सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मामला – सिवनी पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

 

Yogesh suryawanshi 14 अक्टूबर, मंगलवार

 

सिवनी : जिले को हिला देने वाले चर्चित हवाला कांड में आखिरकार पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार सुबह लखनवाड़ा थाने में एसडीओपी समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इनमें से एसडीओपी पूजा पांडे, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित आठ पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन आरोपी पुलिसकर्मी फरार बताए जा रहे हैं।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी पुलिसकर्मियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

इस कार्रवाई से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। आमजन के बीच अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि जब आम नागरिकों की सुरक्षा करने वाले पुलिस अधिकारी ही लूटपाट में शामिल पाए जाएं, तो जनता पुलिस पर कैसे भरोसा करे?

 

पुलिस विभाग की साख पर उठे सवालों के बीच, डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि, “दोषी पुलिसकर्मियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।”

 

इस पूरे मामले ने न केवल मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन को झकझोर दिया है, बल्कि यह घटना राज्य और देश दोनों के लिए शर्मनाक बताई जा रही है। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *