Yogesh suryawanshi 27 अक्टूबर, सोमवार

सिवनी/कुरई :  कुरई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रशासन और पुलिस का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रशांत उइके के निर्देशन में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एक ओर जहां अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए, वहीं दूसरी ओर अवैध शराब विक्रय पर भी सख्ती दिखाई गई।

 

ग्वारी में 14 अवैध गैस सिलेंडर जप्त

 

भ्रमण के दौरान एसडीओ (रा.) प्रशांत उइके ने ग्राम ग्वारी में ईश्वर पाल पिता राधेलाल पाल की दुकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित 14 एलपीजी सिलेंडर व्यावसायिक प्रयोजन हेतु रखे पाए गए।

निर्देशानुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा सभी सिलेंडरों को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया तथा आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

 

एसडीएम उइके ने कहा कि, “घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध भंडारण या बिक्री कानूनन अपराध है। इस प्रकार की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।”

 

सुकतरा में अवैध शराब बिक्री पर छापा

 

इसी दिन ग्राम सुकतरा में अवैध शराब विक्रय की शिकायतों के बाद प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत उइके के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम कुरई और तहसीलदार सुधीर चौधरी राजस्व के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान संजय पिता अधिकार सिंह की दुकान से अवैध शराब बरामद की गई।

टीम ने मौके पर शराब जप्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की।

 

कानून तोड़ने वालों पर सख्त नजर

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध व्यापार, भंडारण या विक्रय में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक टीमों द्वारा ऐसे मामलों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और जनहित सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *