
गोपालगंज में 23 घरेलू व्यावसायिक उपयोग में पाए गए, प्रशासन ने जप्त कर की विधिक कार्यवाही
Yogesh suryawanshi 03 नवम्बर, सोमवार
सिवनी/गोपालगंज : जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन और पुलिस का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं JSO रवि मुकासी के नेतृत्व में गोपालगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हिमांशु कौशल ने ग्राम गोपालगंज में शुभम शुक्ला के मकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित 23 एलपीजी सिलेंडर व्यावसायिक प्रयोजन हेतु रखे पाए गए।
निर्देशानुसार JSO रवि मुकासी ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर पंचनामा तैयार किया और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हिमांशु कौशल ने कहा कि,
“घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध भंडारण या बिक्री कानूनन अपराध है। ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।”
कानून तोड़ने वालों पर सख्त नजर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध व्यापार, भंडारण या विक्रय में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक टीमों द्वारा ऐसे मामलों पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और जनहित सुनिश्चित किया जा सके।
