संतोष सनोडिया को 50 मीटर घसीटा हुई मौत
Yogesh suryawanshi 04 जुलाई, गुरुवार
सिवनी/नंदोरा : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के NH 44 नेशनल हाईवे नंदोरा प्रतीक्षालय के सामने पर सिवनी से आमाकोला जा रहे संतोष सनोडिया पिता आशाराम सनोडिया उम्र 38 वर्ष निवासी आमाकोला को सिवनी से नागपुर जा रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक BR 28 AE 3859 ने बीती रात्रि लगभग 10,15 पर अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर से संतोष सनोडिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी NHI की 1033 पर लगाया गया पर 1घंटे तक एम्बुलेंस नही आने के कारण न ही वेरिकेट लगया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। रात्रि होने के कारण अन्य वाहन भी मृतक के ऊपर से निकल जाने से ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 से 3 वर्षो में इस घटना स्थल पर 5 एक्सीडेंट से मौत आमाकोला की 2 से 3 मौत नंदोरा की हो चुकी है, लेकिन आज दिनाँक तक NHI द्वारा न सिग्नल न ब्रेकर बनाया, कारीडोर नेशनल हाईवे होने के कारण वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं और NHI द्वारा कोई राहगीरों के लिए को भी उचित प्रबंध किया।जिसके कारण आये दिन एक्सीडेंट होते हैं।
वही NHI के द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों ने नंदोरा पार्किंग की सड़क पर अबैध रूप से कब्जा किया।
इनका कहना है कि -जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को pm के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिया गया, वही स्कॉर्पियो वहां को पड़कर लखनवाड़ा थाना परिषर में खड़ा किया- लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे
(2) कल जो कर्मचारियों द्वारा सड़क पर कब्जा को हटा कर सड़क वाहनों के आवागमन चालू किया जाएगा, घटना स्थल पर 1033 क्यो नही पहुँची संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही उक्त कर्मचारी पर करने की बात कही-एल एस बघेल साइड इंजीनियर