Yogesh suryawanshi 05 अप्रैल,शुक्रवार
सिवनी/मोहगांव (सड़क) : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहगांव (सड़क) NH 44 नेशनल हाईवे पर रात्रि लगभग 9,35 बजे जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा मोटरसाइकिल क्रमांक MP 22 ZB 1964 रघुवीर भलावी पिता गंगा प्रसाद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी दतनी (गोपालगंज) थाना लखनवाड़ा को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप घायल को 1033 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुँचाया गया।जहाँ उपचार जारी है।