Yogesh suryawanshi 27 मई, मंगलवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर स्थित गोपालगंज बाईपास पर 10 बजे तेज रफ्तार डिजायर कार क्रमांक UP 32 QR 6953 जो कि नागपुर से सिवनी की ओर आ रही कार ने बाईक क्रमांक MP 22 ML 4685 जो कि सिवनी से गोपालगंज की जा रहे बाईक सवार गुलाब रजक पिता भैया लाल रजक उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी आजाद वार्ड सिवनी को जोरदार टक्टर से गम्भीर रूप से घायल को लखनवाड़ा पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। गम्भीर हालात देखते हुए नागपुर रिफर किया गया।