Yogesh suryawanshi 13 मई, सोमवार
सिवनी : जिला के आदेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया में हशी- खुशी का माहौल कुछ ही पल में मातम छा गया। दुल्हा दुल्हन जिस वाहन मे बैठ कर आ रहे थे। उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई एवं पांच घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हे के घर मे आ रही खुशियां कुछ ही फासले पर मातम मे बदल गई। ग्राम हिनोतिया निवासी दूल्हा भारत धुर्वे के घर पर आज सोमवार को सुबह से ही बारात के घर वापसी का इंतजार हो रहा था , सुबह लगभग 11:30 बजे बारात हिनोतिया टोला पहुंचने की सूचना मिलती है । परिजन बारात व दुल्हन की अगवानी व द्वारचार की तैयारियों मे थे कि सामने दूल्हा -दुल्हन का वाहन आते दिखा जो लगभग 200 फिट की दूर तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। तत्काल ही वहां उपस्थित लोगो द्वारा दूल्हा दुल्हन सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला गया और आदेगांव पुलिस को सूचित कर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना मे आदेगांव इंदिरा काॅलोनी निवासी मुकेश धुर्वे, ग्राम हिनोतिया मे दूल्हे के घर के बाजू मे रहने वाले धीरूलाल उईके , एवं लालपुर (घंसौर) से दुल्हन के साथ आई बहन अनुराधा उईके की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों में से दो की स्थिति गंभीर होने के कारण जबलपुर मेडिकल रिफर किया गया है।