Yogesh suryawanshi 24 अक्टूबर शुक्रवार
सिवनी/बरघाट/निवारी
: जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निवारी में अनिल मर्सकोले उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी निवारी बरघाट थाना युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, अरी थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “हम अभी घटना स्थल पर ही हैं, यह क्षेत्र बरघाट थाना के अंतर्गत आता है। हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी और खुलासा लगभग एक घंटे में किया जाएगा।”
पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
