Yogesh suryawanshi12 अप्रैल,शनिवार
सिवनी/दरासीकला : कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत दरासीकला निवासी डुंडासिवनी निवासी राजेंद्र बिसेन अपने घर से कार में सवार होकर दरासीखुर्द की ओर जा रहे थे लगभग 0
3 बजे अचानक तेज आंधी तूफान और बाबांडर में फंस जाने के कारण 10 से 12 ऊपर हवा में उड़ी ओर पलट गई। पलटी हुई कार को ग्रामीणों ने सीधा कर कार सवार राजेंद्र बिसेन को निकला परिजन के द्वारा उपचार हेतु नागपुर ले जाया गया।