चावल फैक्ट्री का गंधा पानी वेनगंगा में,

Yogesh Suryawanshi 24अक्टूबर, गुरुवार

 

गोपालगंज : जिले मुख्यालय से 12 km दूर NH 44 नागपुर मार्ग पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज में एम.के.पी.एस. फूड एक्सपोट कम्पनी प्रा.लि. चॉवल फैक्ट्री लगाई गई है, उक्त चॉवल फैक्ट्री का गंदा वेस्टेज पानी मध्य प्रदेश की जीवनदायनी बेनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा से प्रारम्भ होने वाली बेनगंगा नदी में उसका गंदा पानी बहाया जा रहा है।उक्त गंदा पानी बेनगंगा नदी से चलकर गोपालगंज क्षेत्र से लखनवाडा एवं लखनवाडा से चलकर छपारा और छपारा से होकर भीमगढ डेम पहुँचता है उक्त वेस्टेज गंदा पानी केमिकलयुक्त है। बेनंगगा नदी के पानी को आम लोग उपयोग करते है तथा अपने पालतू जानवरों को भी उक्त पानी को पिलाते है उक्त फैक्ट्री के समीप ही ग्राम पंचायत गोपालगंज का श्मशान घाट स्थित है तथा उक्त फैक्ट्री के पास ग्राम पंचायत गोपालगंज के लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए बोर भी वहीं स्थित है फैक्ट्री के द्वारा केमिकलयुक्त वेस्टेज गंदा पानी के कारण अत्यन्त दुर्गन्ध हो रही है साथ ही साथ उक्त गंदे पानी को बेनगंगा नदी में बहाये जाने के कारण बेनगंगा का जल प्रदूषित हो रहा है उक्त्त प्रदूषित जल के उपयोग के कारण आम लोगों में उक्त जल का उपयोग करने एवं अपने पालतू पशुओं को उक्त जल को पिलाने से संकमक बीमारी फैलने की पूरी सम्भावना बनी हुई है। चावल फैक्ट्री के रास्ता के दोनों तरफ लंबी ओवर लोड ट्रकों की कतार लगी रहती है। आने जाने वाले गोपालगंज स्कूल बच्चों का आते जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जली हुई राख उड़ कर घरों में आ रही है जिससे शरीर में खुजली होती है।

ग्राम पंचायत गोपालगंज के द्वारा विधिक मापदण्डों को अनदेखा कर उक्त फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। कुछ माह पूर्व इसकी शिकायत भाजपा नेताओ द्वारा भी की गई थी पर आज दिनांक तक संबंधित विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं रहवासियों में आक्रोश है।

लखनवाड़ा थाना पुलिस SI प्रमोद भरद्वाज ने मौका मुआयना कर संबंधित विभागो को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने की बात कही ओर ग्रामीणों को समझाइश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *