लापरवाही हुई उजागर: बिकास खंड छपरा में 25 फरवरी को हुआ था सामूहिक विवाह

 

Yogesh suryawanshi 28 फरवरी, शुक्रवार

 

सिवनी/छपारा : जिले के छपरा बिकास खंड का मामला जिम्मेदार अधिकारी की स्वच्छता अभियान की राजाना उड़ाते नजर आए इस वजह से आम लोगों के साथ ही मवेशियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है इसकी बहन की छपरा नगर क्षेत्र में देखने को मिली है जहां पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का बच्चा खाना खुले में फेंक दिया गया।

मवेशियों ने बचा हुआ दूषित पड़ा भोजन खाया और बीमार पड़ गए। आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं लगभग पांच मवेशी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दरअसल छपरा नगर की सिंचाई कॉलोनी मैदान में बीती 25 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई थी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक शिवानी दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक रजनीश सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी आमजन मौजूद थे। 363 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान सामूहिक विवाह समारोह में शामिल जोड़ो एवं उनके परिजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था तहसीलदार निवास के पास की गई थी। समारोह संपन्न होने के बाद बच्चा खाना कार्यक्रम स्थल के पास की फेंक दिया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि खाना खाने के बाद आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। वही लगभग 5 मवेशी गंभीर रूप से बीमार है।

विभाग को मिली थी अलग अलग जिम्मेदारी,

सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा यह पूरा आयोजित किया गया था। इस आयोजन की अध्यक्षता लखनादौन के एसडीएम रवि कुमार सिहाग ने की थी। कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी सोप थी। विवाह कार्यक्रम के पांच दिवस पूर्व स्थल की सफाई समतलीकरण, विवाह स्थल पर पर्याप्त पीने का पानी, चलो शौचालय एवं कूड़ेदान की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था शामिल थी। सफाई की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद को सौंप गई थी।

 

भोजन का ठेका लेने वाले पर भी जिम्मेदारी,

सामूहिक विवाह समारोह में भोजन की व्यवस्था का टीका दिया गया था।लोगों का कहना है कि लापरवाह विभाग के साथ-साथ ठेकेदारी पर कार्रवाई होना चाहिए।

 

मवेशी मलिक ने पुलिस से की शिकायत,

कॉलोनी निवासी रणजीत सिंह चौहान ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पश्चात बचा हुआ अपशिष्ट भोजन मैदान में एक दिया गया। उनकी गाय ने भोजन खाया इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। गए लगभग ₹50 हजार की थी। साथ ही 5,7 मवेशी दूषित खाना खा कर मृत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत की लापरवाही की वजह से मवेशियों की मौत हो गई, कार्यवाही की मांग की है।

 

एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप

लापरवाही का मामला उजागर होने के बाद विभाग का एक दूसरे पर आप प्रत्यक्ष रूप कर रहे हैं जनपद पंचायत और नगर परिषद इस घटना के बाद एक दूसरे पर लापरवाही की बात कर रहे हैं।

इनका कहना है कि – मामले की जांच की जाएगी इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे पर कार्रवाई होगी – रवि कुमार सिहाग, एसडीएम लखनादौन

 

घटना दुखद है प्रशासन की तरफ से सभी को जिम्मेदारी सौंप गई थी अगर ठेकेदार ने लापरवाही की है तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी। – राकेश दुबे जनपद सीईओ,छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *