
गुणवत्ता व समय-सीमा पर दिए सख्त निर्देश
Yogesh suryawanshi 24 अक्टूबर, शुक्रवार
सिवनी/सुकतरा : जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को कुरई विकासखंड के गोडेगांव बेलगांव स्थित निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसके बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने सांदीपनि विद्यालय सुकतरा का दौरा किया। यहां उन्होंने विद्यालय परिसर में चल रहे मैदान एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने आवश्यक सुझाव एवं सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल सुविधाओं और शिक्षण गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रशांत उइके, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
