Yogesh suryawanshi 27 मार्च, बुधवार
सिवनी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने घंसौर विकासखण्ड के विभिन्न प्रस्तावित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रैम्प की उपलब्धता के साथ ही पहुंचमार्ग का आवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बिसन सिंह को दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी लेकर भी आयोग के दिशा-निर्देशानुसार इन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बिसन सिंह, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। #लोकसभा निर्वाचन 2024