Yogesh suryawanshi 14 मार्च गुरुवार
सिवनी : जिला कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने गुरुवार 14 मार्च को छपारा एवं लखनादौन में जल जीवन मिशन की विकासखंड स्तरीय बैठक लेकर योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामवार पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर सीधे उपस्थित ग्राम सरपंचो एवं सचिवों से चर्चा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान समाने आई समूह एवं एकल नलजल योजनाओ के क्रियान्वयन की धीमी गति पर खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कम प्रगति वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्य न करने वाले अनुबंधकर्ताओं को टर्मिनेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचई को दिये। उन्होने समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही जैसे टंकी, पाइप लाइन में सुधार तथा सभी घरों तक पानी पहुँचाने के लिये पम्पिंग के लिए उच्च क्षमता की मोटर लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने घरों में अनाधिकृत रूप से मोटर द्वारा पानी लेने से आखरी छोर के घरों में पानी न पहुंचने की समस्या के समुचित निदान के लिए ग्राम पंचायत के मैदानी अमले को निरीक्षण कर सभी मोटरों को जप्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंघल ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि नलजल योजनाओं के क्रियान्वयन में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या न आये यह सुनिश्चित हो, नलजल योजनाओं के लिए त्वरित रूप से कनेक्शन दिये जायें तथा वोल्टेज संबधी कोई भी समस्या न हों। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी नलजल योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हिमांशु जैन, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अरूण श्रीवास्तव, प्रबंधक जल निगम श्री परधान सहित पीएचई एवं जलजीवन मिशन के मैदानी अमले एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।