संलग्नि कारण का खेल बदसूरत जारी
Yogesh suryawanshi 29 दिसम्बर, रविवार
सिवनी/कुरई : जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने समय सीमा की बैठक 4 नंबर 2024 सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देशित करते हुए आदेश क्रमांक 4894 शि.,स्था. 2024 आदेश क्रमांक 4897/ शि., स्था.,/2024 सिवनी 24/10/2024 एवं आदेश क्रमांक 5357/शि, स्था, 18/11)2024 के तहत विकास खंड अंतर्गत विभागीय संस्थाओं में अतिशेष शिक्षकों को युक्ति युक्त कारण के तहत जिला स्तर पर आयोजित काउंसलिंग 16/11/2024 में दिए गए विकल्प तथा असहमति की स्थित में प्रशासकीय आधार पर पदस्थ किया जाकर कंडिका क्रमांक 1 के तहत तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता हे। किंतु कतिपय संस्था प्रमुखों द्वारा उनके अधीनस्थ कार्यरत अतिशेष शिक्षकों का आज तक पर्यंत कार्य मुक्त नहीं किया गया है। अतः आदेशों के परिपालन में निम्नांकित शिक्षकों को उनकी नवीन पदस्थ संस्था हेतु कार्य मुक्त किया जाता है।
16 शिक्षकों को कार्य मुक्त किया गया। 13 दिसम्बर को विकास खंड अधिकारी जनजाति कार्य विभाग कुरई द्वारा कार्यमुक्त किया गया है एवं आदेश प्रसारण दिनांक से प्रभावशील लागू किया गया।
लेकिन शिक्षकों को शाला से इतना मोह हो गया कि कलेक्टर के आदेश के नियमों को भी दरकिनार कर शाला में सेवा दे रहे हैं।
आखिर इन शिक्षकों को किस राजनेता या अधिकारियों की शह पर कलेक्टर एवं जनजाति कार्य विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
देखना यह है कि जिला कलेक्टर इन शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं। इसके पूर्व में भी समाचार पत्रों में खबर को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने विधानसभा सत्र के चलते यह मामला उठाया था लेकिन अभी तक कोई असर नहीं पड़ा।