Yogesh suryawanshi 13 दिसम्बर, शुक्रवार

सिवनी/हरहरपुर : सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम हरहरपुर में विधानसभा क्षेत्र सिवनी विधायक श्री दिनेश राय ( मुनमुन ) ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन का विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा सिवनी विधायक का पुष्प मालाओं आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुनीता बेनीराम चंद्रवंशी, गोपालगंज सरपंच हरिशंकर साहू, पूर्व सरपंच बलराम चंद्रवंशी,सरपंच शिव कारण डहेरिया,सचिव छतर सिंह सनोडीया , नंदौरा उपसरपंच हितेश सूर्यवंशी, रोजगार सहायक देव चंद्रवंशी, गंगाराम चंद्रवंशी,सेवक राम चंद्रवंशी,ओंकार चंद्रवंशी,तुलसीराम, सियाराम चंद्रवंशी,रामाधार चंद्रवंशी,शोभाराम,सीताराम,हरचंद,रामदयाल,केशव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *