महिलाओं ने कहा – शराबखोरी से बिगड़ रहा गांव का माहौल, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन

 

Yogesh suryawanshi 08 अक्टूबर, बुधवार

 

सिवनी/सारसडोल : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसडोल में अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बुधवार को दर्जनों महिला-पुरुषों ने लखनवाड़ा थाना एवं जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए गांव में चल रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शराब ठेकेदारों के माध्यम से खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके चलते 15 से 20 वर्ष तक के नवयुवक नशे की चपेट में आ रहे हैं। स्थिति यह है कि अब बड़े-बुजुर्ग भी इसकी लत का शिकार हो चुके हैं, जिससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।

 

महिलाओं ने कहा कि शराबखोरी के कारण युवकों का व्यवहार आक्रामक हो गया है और बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शराब बेचने एवं बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 

इस संबंध में लखनवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। अवैध शराब बिक्री में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *