Yogesh suryawanshi 20 मार्च, बुधवार
सिवनी/पिपरबानी :जिले में लगातार तीन से चार दिन में लगातार अतिवर्ष्टि ओलावृष्टि से किसानों की फसल पर कुदरत का कहर बरस रहा है वही आज
कुरई बिकास खँड के ग्राम पंचायत पिपरवानी में लगभग दो से तीन बजे के बीच तेज हवाओं एवं तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हुई एवं ओले भी गिरे जिससे पिपरबानी सहित अन्य ग्रामो के किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
इनका कहना है कि-पिपरबानी में तेज बारिश और छोटे आकार में ओलावृष्टि हुई हैं हल्का पटवारी के द्वारा फसलों की नुकसानी का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त होगी-शशांक मेश्राम तहसीलदार कुरई।